शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कुछ ही घंटों में शपथ लेने वाले हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया की तमाम हस्तियों के शामिल होने की चर्चा है. उद्धव के शपथ ग्रहण के लिए मुंबई का शिवाजी पार्क भी तैयार है. पूरे शहर में उद्धव के पोस्टर पटे पड़े हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की सबसे ज्यादा चर्चा है.